अभियान
सन 2020 में CAA के समर्थन में संडिला में बहुत बड़ी जनसभा और रोड शो किया.. किसान बिल के महत्व और लाभ को किसानों को समझाने के लिए कई किसान गोष्ठी का आयोजन किया। भाजपा संगठन को मजबूत करने हेतु संगठन द्वारा चलाए गए विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन में अपने क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाई । करोंना काल में ज़रूरत मंदो की सेवा के लिए तन, मन धन समर्पित कर दिया।। लोगों को राशन, भोजन, दवा, मास्क भारी मात्रा में पहुँचाया।।